Post Views 01
January 19, 2026
उदयपुर - वागड़ के दिग्गज नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबती हुई नाव है, जो उसमें बैठेगा वह भी डूबेगा। देशभर में कांग्रेस समाप्ति की ओर है। जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जब मालवीय बीजेपी में आए थे, तब उनका स्वागत किया गया था और अब जब वे पार्टी छोड़कर गए हैं, तो उन्हें धन्यवाद। उन्होंने साफ कहा कि मालवीय के जाने से वागड़ की राजनीति में कोई सियासी समीकरण नहीं बदलेगा।
खराड़ी ने कहा कि मालवीय पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था। वे कांग्रेस से बीजेपी में भी अपनी मर्जी से आए थे और अब वापस कांग्रेस में भी अपनी इच्छा से गए हैं। इसे लेकर किसी तरह की अटकलें बेबुनियाद हैं। बीजेपी छोड़ने के अगले दिन मालवीय के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई को लेकर मंत्री खराड़ी ने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके खुद के यहां भी पहले ईडी की रेड पड़ चुकी है। जिन लोगों के कई व्यवसाय और काम होते हैं, उन पर एजेंसियों की नजर रहती है। यह नियमित प्रक्रिया है और इसे राजनीतिक जोड़-तोड़ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसी जांच नहीं होगी तो भ्रष्टाचार और लूटपाट बढ़ेगी और जनता के पैसे का दुरुपयोग होगा। यह सरकार और सिस्टम की जिम्मेदारी है कि निगरानी रखी जाए।
अपको बता दें कि पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने करीब 10 दिन पहले बीजेपी छोड़ी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा है और सत्ता में रहते हुए भी वे जनता के काम नहीं करा पा रहे थे। मालवीय ने मनरेगा भुगतान, किसानों को खाद की कमी और गरीबों की अनदेखी जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
बीजेपी छोड़ने के बाद मालवीय ने कांग्रेस महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से भी मुलाकात की थी, जिससे वागड़ की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved