Post Views 81
December 29, 2025
अजमेर में रविवार रात एनएसयूआई संगठन द्वारा अरावली बचाओ अभियान के अंतर्गत मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया गया।
एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से केसरगंज तक हाथों में मशाल लेकर जुलूस निकाला इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ऑक्सीजन मास्क पहनकर संदेश दिया कि यदि अरावली को नहीं बचाया गया, तो भविष्य में मनुष्य को सांस लेने के लिए भी मास्क का सहारा लेना पड़ेगा।
एनएसयूआई संगठन जिला अध्यक्ष अंकित घारू ने कहा कि अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि उत्तर भारत की जीवन रेखा है। यदि इसे नष्ट किया गया, तो जल संकट, पर्यावरण असंतुलन और शुद्ध हवा की भारी कमी निश्चित है।भाजपा एक तरफ 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर अरावली को नष्ट करने जैसे फैसले लेती है। यह सरकार का दोहरा चरित्र है। सरकार को प्रकृति को कुर्बान कर अपने हित नहीं साधने चाहिए। कांग्रेस ओर उससे जुड़े तमाम संगठन इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेंगे और इसे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved