Post Views 51
December 29, 2025
मांगलियावास थाना अंतर्गत रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसा नेशनल हाईवे पर जेठाना पुलिया के पास हुआ जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक की जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि जेठाना निवासी 27 वर्षीय भावेश सोनी अपने भाई मोहित सोनी और निक्कू सोनी के साथ बाइक पर गांव जा रहे थे। जब जेठाना पुलिया के सर्विस रोड कट पर पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक की टक्कर अचानक एक ट्रैक्टर से हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर से मोहित सोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भावेश सोनी और निक्कू सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। ओर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। मांगलियावास थाने के एएसआई गोपाराम बिश्नोई और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के आरपीओ देवेंद्र सिंह व एआरपीओ विक्रम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक मोहित सोनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved