Post Views 71
December 29, 2025
सागर कॉलेज की 10वीं एल्युमीनी मीट सम्पन्न,, सर्वश्रेष्ठ अध्ययन ही सेवा के लिए प्रेरित करता है -भागीरथ चौधरी
दिनांक 29 दिसम्बर 2025 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज ने 10वें एलुमिनी मीट बडे उत्साह के साथ मनाई । जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमान भागीरथ चौधरी (केन्द्रिय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार) विशिष्ट अतिथि श्रीमान जीतमल प्रजापत (जिलाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण) श्रीमान अशोक परिहार (मण्डल अध्यक्ष,नरवर) श्रीमान राजेश तिवारी (शिक्षा विभाग, अधिकारी) श्रीमान् जगदीश जाधव (प्रोफेसर, केन्द्रिय विश्वविद्यालय, अजमेर) श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक (संस्था निदेशक) श्रीमती क्षमा आर. कौशिक (संस्था मुख्य कार्यकारी) डॉ. भगवान सहाय शर्मा (उपनिदेशक एच.आर.डी.) ने संस्थापक स्व0 श्री सागरमल जी कौशिक एवं संस्था की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया । अतिथियों का स्वागत राकेश कुमार कौशिक द्वारा माल्यार्पण कर किया गया । श्रीमान भागीरथ चौधरी ने अपने वक्तव्य मे कहा की सेवा ही परमात्मा का धर्म है और शिक्षा ही सफलता की कंुजी है अतः शिक्षा के द्वारा हम समाज के सभी अंगों का विकास कर सकते हैं साथ ही उन्होनें संस्था के सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए बधाई दी । साथ ही भागीरथ जी ने उत्तीर्ण छात्रों को शैक्षणिक योग्यता के लिए डिग्री प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री चौधरी द्वारा प्रारम्भिक अवस्था में विकलांगता की पहचान एवं शीघ्र हस्तक्षेपण से सम्बन्धित पेम्पलेट्स का विमोचन किया गया।
राकेश कुमार कौशिक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष शिक्षा के क्षेत्र मे पूर्व छात्रों के स्नेह मिलन समारोह मे सभी पूर्व व वर्तमान छात्रों द्वारा आपसी विचार विमर्श से बहुत कुछ सीखने को मिलता है एवं अपने अनुभव साझा होते है । सीखना एक सतत प्रक्रिया है तथा विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझकर सदैव कार्य करने से ही सफलता प्राप्त होती है । सागर कॉलेज द्वारा पूर्व के छात्रों की सफलता का राज यही है कि यहां पर सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदैव सीखना जारी रखते है व कॉलेज मे हमेशा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण पर जोर दिया जाता है । कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये । पूर्व छात्र आषाराम ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित विशेष पाठ्यक्रम मे सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक कार्य के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला जिसको हम जीवन भर नही भूल सकते । कार्यक्रम में भगवती रावत, हर्शिता एण्ड टीम, सिद्धी जैन, लक्षिता, कमलेश्, चंचल, कशिश, आरती, आदि द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई साथ ही दिव्यांगता की जागरूकता के लिए लघु नाटिका छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रा सुनिता सारण को सागर रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । स्व0 श्री सागरमल जी कौशिक की 94वीं जन्मवर्ष के उपलक्ष मे केक काट कर सेलीब्रेट किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त मे श्रीमान् जगदीश जाधव द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम मे अनुराग सक्सैना संयुक्त निदेशक, तरूण शर्मा अति. निदेशक शिक्षा, लक्ष्मण सिंह चौहान, पदमा चौहान, मयंक रंगा, प्रियंका मेघवाल, विक्रान्त बोयत, सोनू राजपूत, आदि मौजूद थे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved