Post Views 31
December 27, 2025
अजमेर 814 वें उर्स का अहम दिन आज.. मुल्क भर से भारी तादाद में पहुंचे जायरीन.. आज कुल की फातिहा...
आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का 814 वा उर्स का आज छठा दिन है। ऐसे में छठी की फातेहा में शिकरत के लिए मुल्क भर से कसीर तादाद में लाखों ज़ायरीन अजमेर पहुंच चुके है। दरगाह और उसके आस पास के इलाके में जिला इंतजामिया ने भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के पांच हज़ार से ज्यादा जवान तैनात कर दिए है। गली मोहल्लों और मकानों की छतों पर ज़ायरीन छठी शरीफ की फातेहा में शामिल नज़र आये। दरगाह के आहता नूर में अंजुमन सैय्यद ज़ादगान ख़ुद्दामें ख्वाजा की जानिब से ख़ुसूसी सालाना चादर भी पेश की जाएगी। चिश्तिया सिलसिले का शजरा भी पढ़ा जाएगा और मुल्क हाज़ा हालातों पर साल में एक बार पढ़ी जाने वाली फ़रियाद भी पेश की जाएगी। इसी तरह दोपहर में 1 बजे कुल की फातेहा और हस्बे दस्तूर तमाम तर रिवायती उर्स की रस्म अदा की जाएगी। आज के खास दिन ख़ुद्दामें ख्वाजा एक दूसरे को दस्तार भी करेंगे और गले मिल कर उर्स की मुबारक़ बाद पेश करेंगे। खास कर ज़ायरीन के लिए लंगर का भी ख़ुसूसी अहतमाम भी किया जाएगा और नज़रो नियाज़ के साथ अक़ीदत मंदो के हक़ में दुआ खैर होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved