Post Views 41
December 27, 2025
उदयपुर के गोगुंदा कस्बे में देर शाम बस स्टैंड पर अचानक हुई चाकूबाजी से सनसनी फैल गई। सवारी गाड़ी में शुरू हुई कहासुनी बस स्टैंड पहुंचते ही हिंसक वारदात में बदल गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम गोगुंदा बस स्टैंड पर बैंक के सामने हुई। उदयपुर निवासी दिनेश सवारी गाड़ी से गोगुंदा आ रहा था। इसी दौरान उदयपुर के फतहपुरा निवासी शाहनवाज उसी वाहन में आकर उसके पास बैठ गया। यात्रा के दौरान शाहनवाज ने दिनेश के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे धमकी दी।
बस स्टैंड पहुंचते ही शाहनवाज ने अचानक चाकू निकालकर दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए चेतन नायक पर भी आरोपी ने चाकू से वार कर दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों घायलों को तुरंत गोगुंदा अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने समझाइश कर स्थिति को शांत कराया। गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved