For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114278884
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मगंज थाना अंतर्गत गुर्जर वास में दो पक्षों के बीच लाठीभाटा जंग, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, |  Ajmer Breaking News: भजनलाल सरकार की 2 वर्ष की असफलताओं पर कांग्रेस का अहिंसात्मक विरोध प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: अजमेर युवा कांग्रेस द्वारा जिला कार्यकारणी बैठक में आगामी 100 दिनों का जमीनी कार्ययोजना लागू करने के लिए बैठक ।  |  Ajmer Breaking News: दिव्यांगजन जागरूकता पखवाड़े ऐसा क्यों नृत्य-नाटिका के सफल मंचन |  Ajmer Breaking News: 4 दिसंबर के बाद 10 दिसंबर को भी दरगाह और कलेक्ट्रेट,एसपी ऑफिस को आरडीएक्स से उड़ाने की मिली धमकी, |  Ajmer Breaking News: प्रधानमंत्री सहित अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा ख़्वाजा साहब की मजार पर चढ़ाई जाने वाली चादरों पर रोक लगाने की गुहार वाली एप्लिकेशन बुधवार को वादी विष्णु गुप्ता की ओर से अदालत में पेश |  Ajmer Breaking News: अजमेर में शातिर चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हो चले हैं कि अब दिनदहाड़े सीसीटीवी कैमरों के बीच बेख़ौफ़ चोरी करने से भी बाज़ नहीं आ रहे। |  Ajmer Breaking News: विजयनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस के गश्ती दल पर पिस्तौल से हमला, एक सिपाही हुआ घायल, अजमेर जेएलएन अस्पताल में चल रहा है इलाज |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2025 का जिला स्तरीय आयोजन | 

राजस्थान न्यूज़: जयपुर: वनरक्षक पेपर लीक केस में एसओजी की बड़ी कार्रवाई — भोपाल प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराने वाला KD डॉन गिरफ्तार; 23 लाख में बेचा गया था गोपनीय प्रश्नपत्र

Post Views 01

December 10, 2025

एडीजी बंसल ने बताया कि KD डॉन ने पूछताछ में प्रेस में काम करने वाले अन्य कार्मिकों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध है

राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने वाले नेटवर्क पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले में एसओजी ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से गोपनीय पेपर चुराकर मुख्य सरगना तक पहुँचाया था। आरोपी की पहचान खिलान सिंह उर्फ KD डॉन के रूप में हुई है।

मुख्य सरगना जबरा राम जाट से पूछताछ में खुलासा

अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि मुख्य सरगना और 50,000 रुपये के इनामी बदमाश जबरा राम जाट से गहन पूछताछ के बाद पेपर लीक के मूल स्रोत तक पहुंचने में सफलता मिली। इसके बाद एसओजी ने पेपर लीक की जड़ में बैठे आरोपी KD डॉन को गिरफ्तार किया।

प्रिंटिंग प्रेस से चुराया गया था दोनों पारियों का पेपर

गिरफ्तार आरोपी—खिलान सिंह उर्फ KD डॉन,पुत्र हुबलाल सेन, निवासी चोपड़ा कला, भोपाल (MP)।पूछताछ में सामने आया कि—KD डॉन भोपाल स्थित रूचि प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा था।वही प्रेस वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर छाप रही थी।KD डॉन बेल कंपनी में बाइंडिंग का काम करता था।प्रेस के कुछ कार्मिकों की मदद से उसने दोनों पारियों के गोपनीय पेपर चोरी किए।

  • 23 लाख रुपये में बेचा पेपर — कैश और ऑनलाइन दोनों में भुगतान लिया

गिरफ्तारी के बाद KD डॉन ने स्वीकार किया कि—उसने चुराया हुआ पेपर मुख्य आरोपी जबरा राम जाट को 23 लाख रुपये में बेचा।यह रकम उसे नकद और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से किस्तों में दी गई।

एसओजी टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी इनपुट के आधार पर KD डॉन को भोपाल से हिरासत में लेकर 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया।

प्रिंटिंग प्रेस के अन्य कार्मिक भी शक के घेरे में

एडीजी बंसल ने बताया कि KD डॉन ने पूछताछ में प्रेस में काम करने वाले अन्य कार्मिकों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध है।एसओजी इन सभी व्यक्तियों की सक्रिय तलाश कर रही है, और जांच आगे बढ़ने पर पेपर लीक नेटवर्क के और बड़े राज खुलने की संभावना है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved