Post Views 91
December 8, 2025
उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। श्रीनाथजी के दर्शन कर लौट रहा गुजरात का एक परिवार नेशनल हाईवे-48 पर खांडी ओबरी टोल प्लाजा के पास हादसे का शिकार हो गया। बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक से इतनी जोर से टकराई कि कार का अगला हिस्सा बोनट से लेकर ड्राइवर सीट तक पूरी तरह पिचक गया। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार राजकोट निवासी नयन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गौरव पुत्र हर्षित भाई, तनवी पत्नी गौरव भाई, ज्योति पत्नी नयन भाई, राची पुत्री नयन भाई और जयनिल पुत्र नयन भाई शामिल हैं। सूचना मिलते ही खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से खेरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए सभी को डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक का शव खेरवाड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। श्रीनाथजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की खुशियों के बीच ऐसा दर्दनाक हादसा सभी को स्तब्ध कर गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved