Post Views 01
November 26, 2025
जयपुर, 26 नवंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहसिक निर्णयों से भारत को एकजुट कर राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को सर्वोपरि रखें और एक मजबूत, एकजुट तथा विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को अमर जवान ज्योति से शुरू हुई सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित ‘यमुना प्रवाह यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस कड़ी में आयोजित यमुना प्रवाह यात्रा का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, विचारों और राष्ट्रनिर्माण के योगदान से जोड़ना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के युवा जयपुर से सरदार पटेल की जन्मभूमि कमरसद (गुजरात) तक जाएंगे। यह यात्रा युवाओं के लिए सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और देशभक्ति को नजदीक से जानने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अमूल्य अवसर होगी।
सरदार पटेल की दूरदर्शिता ने भारत को किया एकजुट
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल का स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान रहा है। बारडोली सत्याग्रह में उनकी भूमिका के कारण ही उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली। आजादी के बाद जब देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था, तब पटेल ने अपनी कूटनीति, दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय से भारत को एक सूत्र में पिरोया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पोलो के माध्यम से हैदराबाद को और जनमत संग्रह द्वारा जूनागढ़ को भारत में मिलाकर सरदार पटेल ने एक अखंड भारत का सपना साकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के अधूरे सपने को कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरा किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक सूत्र में बंध रहा है।”
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्र की एकता का प्रतीक
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की स्मृति में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कर भारत की एकता और अखंडता को अमर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से देश में गरीब कल्याण योजनाओं, विकास कार्यों, आतंकवाद व नक्सलवाद पर नियंत्रण और वैश्विक मंचों पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
सरदार पटेल—युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं और हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है। उनकी जीवन यात्रा कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, दृढ़ संकल्प, एकता और सादगी की मिसाल है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इन गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, क्योंकि यही सशक्त भारत की नींव हैं।समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और फिर यमुना प्रवाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर सांसद मदन राठौड़, मंत्री मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, जितेंद्र गोठवाल, गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved