Post Views 01
November 26, 2025
एलिवेटेड रोड पर फिर नजर आई रोड रेज की घटना, बाइक सवार परिवार को कार चालक ने ओवरटेक करने पर टोका,भी बहस होने पर कार से मारी टक्कर, बाइक सवार के पैर में लगी गंभीर चोट, गनीमत रही की एलिवेटेड रोड से उछल कर से नीचे नहीं गिरे बाइक सवार परिवार अन्यथा होता बड़ा हादसा
बुधवार सुबह एलिवेटेड रोड पर स्टेशन रोड वाली भुजा पर एक रोड रेज की घटना देखने को मिली जब एक कार को मोटरसाइकिल पर सवार परिवार ने ओवरटेक किया तो कार चालक ने उन्हें टोका। इस बीच दोनों के बीच बहस शुरू हो गई तभी कार चालक ने गुस्से में अपनी कार से मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार लेडिस और जेंट्स उछलकर गिरे उनका हेलमेट पास की होटल की मंजिल पर जाकर गिरा ।
गनीमत रही की कोई ब्रिज से नीचे सड़क पर नहीं गिरा वरना जनहानी भी हो सकती थी। इस बीच बाइक सवार और कार चालक के बीच हाथापाई शुरू हो गई। सूचना पर क्लॉक टावर थाने के एएसआई रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved