Post Views 01
November 26, 2025
अजमेर दरगाह इलाक़ा का बुरा हाल से मकामियो में गुस्सा देखा जा रहा है। जिला इंतजामिया की बेरुख से दरगाह के आस पास की गली मोहल्ले गंदगी,टूटी फूटी सड़को और खुले बिजली के तारों से दुश्वारी का सबब बना हुआ है। वही कुछ दिनों बाद हज़रत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि के सालाना उर्स मुबारक़ में लाखों ज़ायरीन अजमेर शिरकत करने पहुचेंगे जिन्हें तमाम तर दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उर्स इंताजमो को लेकर जिला इंतजामिया,दरगाह कमेटी और ताल्लुका महकमा मीटिंग दर मीटिंग तो कर रहा है लेकिन ज़मीनी दुश्वातीयो और खामियों पर तवज्जों नही दी गई है।जिसकी वजह से मकामियो में ख़ासा गुस्सा और नाराज़गी देखी जा रही है। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने बताया कि दरगाह शरीफ के आस पास सड़क टूटी हुई है,बिजली के तार लटके हुए है और तारागढ़,बड़े पीर साहब त्रिपोलिया गेट की सीढ़ियां और नाली चैंबर,नाला सब टूटे हुए है। लेकिन उर्स नज़दीक होने के बावजूद भी दुश्वारियों को दुरुस्त नही करवाया गया है। ऐसे में लाखों ज़ायरीन की उर्स में मौजूदगी और ख़स्ता हाल इंतजाम से हादसे का डर ओ खौफ़ बरक़रार है। इसी मामलात को लेकर चिश्तिया महाराज फाउंडेशन का इल्जाम है कि हर साल जिला इंतजामिया को लेटर लिख कर इन दुश्वारियों से आगाह किया जाता है। साथ ही हर हिफ़ाज़ती नुख्ता नज़र से मश्वरात भी दिए जाते है। लेकिन उस पर अमल नही किया जाता जिसका नतीजा उर्स इंतजामों में खामियां ही खामियां दिखाई देती है। इस मर्तबा चिश्तिया महाराज फाउण्डेशन के सदर हाजी सैय्यद फ़रीद महाराज ने जिला इंतजामिया,सुबाई हुकुमत लेटर भेजा है जिसकी कॉपी मरकज़ी अक्लियती अमूर वज़ीर किरण रिजिजू को भी भेजी है। जिसमे सिक्योरिटी समेत उर्स इंतजामात को लेकर खामियां बताई गई है। जिसे जल्द अज़ जल्द दुरुस्त करने का मुतालेबा किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved