Post Views 01
November 26, 2025
अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत फ्रेजर रोड रेलवे क्वार्टर में बीती रात शातिर चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। शातिर चोरों ने घर में घुस कर सिर्फ दो अलमारियों को ही तोड़ा ओर किसी चीज को हाथ तक नहीं लगाया।।
मंगलवार को फ्रेजर रोड स्थित दो रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात हुई। एक परिवार शादी में और दूसरा परिवार शोक व्यक्त करने गया हुआ था। एक क्वार्टर में पीछे से एक अन्य परिचित शादी का कार्ड देने आया तो ताले टूटे मिले। इस पर रेलवे कर्मचारी और पड़ोसियों को सूचना दी।
पीड़िता किरण देवी राठौड़ ने बताया कि वह मंगलवार शाम अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी। किरण देवी का बड़ा बेटा हेमंत भी शाम 7:30 बजे मकान के ताला लगाकर चला गया। रात करीब 8 बजे किरण देवी का परिचित व्यक्ति शादी का कार्ड देने आया तो क्वार्टर खुला मिला लेकिन अंदर कोई नहीं था। क्वार्टर में सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने किरण देवी को जानकारी दी। किरण देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ तुरंत घर लौटी तो पता चला कि चोर अलमारी के लॉक तोड़कर नगदी व ज्वेलरी ले गए। चोर करीब 6 लाख रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 15 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए। चोरी की दूसरी वारदात पड़ोसी रेलवे कर्मचारी धर्मपाल के क्वार्टर में हुई। किरण देवी के क्वार्टर में चोरी की वारदात के समय भीड़ जुटी थी। इस दौरान पड़ोसी धर्मपाल के क्वार्टर के भी ताले टूटे मिले। सारा सामान बिखरा हुआ था। पड़ोसियों ने धर्मपाल को सूचित किया तो सामने आया कि वह रिश्तेदार की मृत्यु पर गांव आया हुआ है। चोर धर्मपाल के क्वार्टर से क्या ले गए यह उसके अजमेर लौटने के बाद खुलासा हो सकेगा।
पीड़ितों ने तुरंत अलवर गेट थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved