Post Views 01
November 26, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर भर्ती (वाणिज्य संकाय - ABST/B.ADM./EAFM) 2023 के उम्मीदवारों ने आरपीएससी सचिव को ज्ञापन देकर अन्य संकायों की तुलना में वाणिज्य विषयों के लिए साक्षात्कार आयोजित करने में काफी देरी के बारे में शिकायत व्यक्त की।
आरपीएससी पहुंचे उम्मीदवारों ने बताया कि लिखित परीक्षाएं मई 2024 में हो चुकी और पहला परिणाम फरवरी 2025 में जारी कर दिया गया।
इसलिए ज्यादा देरी ना करते हुए अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द साक्षात्कार करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया है कि अन्य विषयों के साक्षात्कार पूरे हो चुके हैं और नियुक्तियां भी हो चुकी हैं, तथा ऐसा प्रतीत होता है कि आरपीएससी उनके मुकाबले आरएएस 2024 जैसे अन्य भर्ती अभियानों को प्राथमिकता दे रहा है।वाणिज्य विषयों (एबीएसटी/बीएडीएम/ईएएफएम) के लिए सहायक प्रोफेसर 2023 साक्षात्कार के तत्काल निर्धारण के लिए अनुरोध किया गया है।अभ्यर्थियों का मानना है कि आरपीएससी कला और विज्ञान संकायों के प्रति पूर्वाग्रह तथा वाणिज्य के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहा है। आरपीएससी से आग्रह है कि वह साक्षात्कार पैनल की संख्या बढ़ाए तथा वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया तुरंत शुरू करे, ताकि आगे होने वाली देरी, वित्तीय हानि और मानसिक परेशानी को रोका जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved