Post Views 01
November 26, 2025
वंदे मातरम@150 वर्ष, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में किया गया श्रमदान, कार्यालयों की गई सफाई
अजमेर, 26 नवम्बर। वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कार्य सम्पन्न हुआ।बोर्ड सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में बुधवार को लंच पूर्व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी शाखाओं में आंतरिक सफाई, फाईले, रिकॉर्ड सुव्यवस्थित की तथा लंच पश्चात बोर्ड व रीट कार्यालय परिसर की सफाई के लिए श्रमदान किश्स। इस संबंध में विभिन्न दलों का गठन किया गया। कार्यालय भवन व रीट कार्यालय परिसर में आज स्थल मंजिल सहित कार्यालय की चतुर्थ मंजिल तक सभी शाखाओं में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक पुराने रिकॉर्ड एवं फाईलों को व्यवस्थित किया एवं पुरानी फाईलों को बस्ते में रखा गया। साथ ही अनुपयोगी कबाड़ व रद्दी को निर्दिष्ट स्थान पर एकत्रित किया गया।
सायंकाल सचिव श्री राठौड़ व अधिकारियों द्वारा विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण उपरान्त परीक्षा सैल-3 शाखा को उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पठन कर शपथ दिलाई गई। संविधान दिवस कार्यक्रम को विशेषाधिकारी नीतू यादव, निदेशक (शैक्षिक) दर्शना शर्मा व बृजेश शर्मा द्वारा संचालित किया गया। गिरधर गोपाल व रामस्वरूप दायमा ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान से संबंधित रोचक तथ्य व जानकारियां प्रदान की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved