Post Views 01
November 26, 2025
अजमेर, 26 नवंबर। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
श्री लोकबंधु ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत शेष बकाया घरेलू नल कनेक्शन को त्वरित प्रभाव से जारी करने तथा मेजर प्रोजेक्ट्स में भी कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी स्वीकृत एवं जारी किए गए नल कनेक्शनों को समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि एफएचटीसी ग्रामों के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवनों को नल जल कनेक्शन से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से पानी के नमूने लेकर जांच कराई जाए । स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से फील्ड में गुणवत्ता जांच को और प्रभावी बनाने को निर्देशित किया।
उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए समर कंटीजेंसी प्लान के तहत पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम तैयारी करने के निर्देश प्रदान दिए। नए वर्क ऑर्डर के कार्यों में गति लाने।विद्यालयों में लंबित नल कनेक्शनों को पूरा करने तथा सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved