Post Views 51
November 25, 2025
सुशीला किन्नर से परेशान क्षेत्रवासी पहुंचे प्रशासन के द्वार, देवनगर रोड बांसेली में नाले पर अतिक्रमण का मुद्दा गरमाया, क्षेत्रवासियों ने SDM से की कार्रवाई की मांग
देवनगर रोड, बांसेली क्षेत्र में सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को ज्ञापन सौंपकर नाले से अतिक्रमण हटाने और क्षेत्र में बढ़ रही अव्यवस्थाओं पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुशीला नाम की किन्नर द्वारा नाले की भूमि पर कथित रूप से अवैध निर्माण कर रखा गया है, जिसके कारण नाले का प्राकृतिक बहाव रुक गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार गंदा पानी, कचरा और अपशिष्ट नाले में अटक जाता है, जिससे कॉलोनी में बदबू फैलती है और मच्छरों की तादाद बढ़ने लगी है। निवासियों ने बताया कि कई घरों के सामने पानी भरने की स्थिति बनने लगी है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध निर्माण से उत्पन्न गंदा पानी और कचरा सीधे आम रास्ते पर छोड़ा जा रहा है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कई बार आपत्तियां दर्ज कराने के बावजूद स्थिति जस की तस है।
इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने सुशीला किन्नर पर दुर्व्यवहार और कॉलोनी में अशांति फैलाने के आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि आए दिन राह गुजरने वाले लोगों से विवाद और अभद्र व्यवहार की घटनाएँ सामने आ रही हैं। कुछ निवासियों ने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक रील बनाकर कॉलोनी की गलत छवि पेश की जा रही है, जिससे अनावश्यक बदनामी हो रही है। कुछ लोगों ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की आशंका भी जताई और प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी से अनुरोध किया है कि अवैध कब्जा हटाकर नाले को पुनः चालू करवाया जाए और आम रास्ते को सुगम बनाया जाए ताकि कॉलोनी में स्वच्छता और सुरक्षा की स्थिति बहाल हो सके। अब प्रशासन की ओर से इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाए जाते हैं, इस पर क्षेत्र की निगाहें टिकी हुई हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved