Post Views 41
November 25, 2025
युवा कांग्रेस अजमेर ने दूषित पेयजल सप्लाई पर जताया गम्भीर रोष, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन और सौंपा ज्ञापन
अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों—सहित कई कॉलोनियों—में पिछले कई दिनों से PHED विभाग द्वारा दूषित एवं दुर्गंधयुक्त पेयजल आपूर्ति किए जाने को लेकर आज युवा कांग्रेस, अजमेर ने मुख्य अभियंता, PHED कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया और अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि अस्वच्छ पानी के कारण शहर में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में जलजनित बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की इस गंभीर लापरवाही ने आमजन के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
मोहित मल्होत्रा के सभी युवा कांग्रेस पद अधिकारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में घुस कर ज्ञापन सौंपा और निम्न प्रमुख मांगें उठाई गईं—
• तुरंत प्रभाव से दूषित पानी की सप्लाई बंद की जाए।
• सभी प्रभावित कॉलोनियों में पाइपलाइन जांच, टैंक सफाई और स्वच्छ पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
• जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
• पानी सप्लाई से पूर्व सभी क्षेत्रों से दैनिक जल सैम्पल जांच अनिवार्य की जाए और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कलेक्टर को भेजी जाए।
और मुख्य रूप से निर्धारित समय पर ही शहर में पानी की आपूर्ति की जाये जिस से आमजन में पेयजल को लेकर परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके ।
जिस पर मुख्य अभियंता ने शहर के सभी शेत्र के अभियंता को बुला कर जांच रिपोर्ट मंगवाई और आश्वस्त किया की जल्द सभी शेत्र के पानी की सप्लाई से पूर्व पानी की जांच सुनिश्चित की जाएगी ।
अंडर कोट, शास्त्रीनगर और धोला भट्टा में कुछ दिन पूर्व और जॉनसगंज में आज गंदे पानी की सप्लाई की गई जिसकी जानकारी phed अधिकारियों को होने के बाद भी अधिकारियों नज़र अंदाज़ किया जा रहा है
मल्होत्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा तुरंत प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो युवा कांग्रेस विभागीय मुख्यालय एवं पेयजल मंत्री के घेराव सहित उग्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
प्रदर्शन करने वालो में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव सागर मीणा, फारूक ख़ान, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, अंकित पंवार, तिपाशा खींची, गर्व दत्त शर्मा, कविता कहार, मुनिंदर मीना, फ़ैज़ान हैदर, सलमान चीता, अली नासिर, धीरज खारोल, मुस्तकीम शेख़, विशाल तीसवाल, प्रिंस प्रजापत, सलीम ख़ान, यश बुंदेल, प्रशान्त कुमार, पंकज बैरवा, राजवीर गुर्जर आदि उपस्थित थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved