Post Views 31
November 24, 2025
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 पर कायड़ चौराहा के नजदीक हुई दुर्घटना में पति-पत्नी और उनके बेटे की मौके पर मौत, खेत पर काम करके कार से घर लौट रहा था परिवार, गलत साइड से आकर ट्रेलर ने मारी टक्कर, ग्रामीणों ने लगाया जाम, प्रशासन की समझाइश के बाद खोला जाम, पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है हाईवे का काम हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
अजमेर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 पर कायड़ चौराहे के पास रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शित करते हुए सोमवार सुबह करीब दस मिनट के लिए अजमेर-नागौर हाई वे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर तहसीलदार ओर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास शुरू किए। ग्रामीणों ने तहसीलदार ओम लखावत को ज्ञापन सौंप कर सर्विस रोड और पुलिया निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने की मांग की तहसीलदार लखावत ने हाई वे अथॉरिटी ओर ठेकेदार को बुला कर बात की कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
गौरतलब है कि रविवार शाम गगवाना गांव में अपने अपने खेत से काम कर कार में कायड़ गांव लौट रहे रामलाल, पत्नी कांता देवी और बेटे मयंक को नेशनल हाईवे-89 पर एक ट्रेलर ने रॉन्ग साइड से जोरदार टक्कर मार दी हादसे के बाद लोग की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। माइंस की एम्बुलेंस से कार सवार तीनों लोगों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved