Post Views 21
November 24, 2025
उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत बडगाँव में 4 गाँव 1-बडगाँव 2-चुंदडी 3-तोलामाल 4 बुर्शी को सम्मिलित करते हुये ग्राम पंचायत बनाये जाने के आदेश प्रदान किये गये एवं कुछ ग्रामीणों की मिली भगत से ग्राम पंचायत बडगाँव के स्थान ग्राम चुंदडी को ग्राम पंचायत बनवाये जाने की मांग की गई है जो अनुचित है इसी के विरुद्ध ग्राम बडगाँव, तहसील किशनगढ़, जिला अजमेर के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर पहुंचकर जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन सोपा ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ द्वारा 07.04.2025 को पत्र जारी किया जिसमें ग्राम पंचायत बडगाँव में 4 गाँव 1-बडगाँव 2-चुंदडी 3-तोलामाल 4 बुरशी को सम्मिलित करते हुये बडगाँव को ग्राम पंचायत घोषित किया गया था। यह कि ग्राम पंचायत बडगांव के स्थान पर ग्राम पंचायत चुंदडी को बनाया गया है, जो निम्नलिखित कथनों अनुसार गलत एवं अनुवित है ।
1. यह कि ग्राम बडगाँव में मतदाता संख्या 955 है, जबकि कचुंदडी में 791 मतदाता है। 2. यह कि ग्राम बडगाँव में वार्ड दो है जबकि चुंदडी व तोलामाल दोनों गाँव में मिला कर 3 वार्ड है। 3. यह कि पूर्व ग्राम पंचायत पाटन में ग्राम बडगाँव की आबादी आस-पास के सभी ग्रामों से अधिक है एवं यहाँ के मतदाताओं की संख्या भी अन्य ग्रामों से दुगनी से अधिक है। 4. यह कि पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से पटवार हल्का बडगाँव चला आ है क्योंकि ग्राम बडगाँव की भौगोलिक स्थिति एवं क्षेत्रफल की अधिकता की वजह से ग्राम बडगाँव को पटवार हत्का घोषित किया हुआ है। 5. यह कि वर्तमान में ग्राम बडगाँव में सार्वजनिक प्रयोजनार्थ सरकारी भवनों व कार्यालयों हेतु आरक्षित भूमि जिसके खाता सं. नया 401 व पुराना 1 खसरा संख्या 483/125 रकबा 1.4077 (गै.मु. आखरी) भूमि को सरकारी भवन निर्माण हेतु घोषित किया हुआ है, जो कि आस पास के किसी भी ग्राम में नहीं है। 6. यह कि ग्राम बडगाँव में ग्राम पंचायत संचालन हेतु भवन निर्माण करवाया हुआ है जिसमें तुरन्त प्रभाव से ही ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है एवं सरकार को भवन बिना किसी सरकारी खर्च के प्राप्त हो रहा है। 7. यह कि ग्राम बडगाँव की भौलिक स्थिति के अनुसार भविष्य में ग्राम बडगाँव में औद्योगिक हब बनने की पूरी पूरी सम्भावनाये बनी हुई है, क्योंकि ग्राम बडगाँव में वर्तमान में ही 15-20 औद्योगिक ईकाईया संचालित है एवं इतनी की औद्योगिक फैक्ट्रिया निर्माणाधीन चल रही है। 8. यह कि ग्राम बडगाँव से ग्राम डीडवाडा जाने वाली मुख्य ग्राम बडगाँव से होकर निकलती है जो कि आगे टोंक जिले में जाकर मिलती है, इस प्रकार ग्राम बडगाँव जयपुर-अजमेर रोड़ के साथ साथ ग्राम डीडवाडा दोनों मुख्य रोड़ पर स्थित है जिससे आस पास के व्यक्तियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नही होती है। आपसे निवेदन है कि ग्राम पंचायत बडगाँव को पुनः ग्राम पंचायत बनाते हुये बडगाँव, चुंदडी, तोलामाल को सम्मिलित करते हुये नवीन ग्राम पंचायत बडगाँव को उपरोक्त कथनों को मध्य नजर रखते हुये घोषित किया जावें ताकि भविष्य में ग्राम पंचायत से होने वाले अधिक से अधिक अवसरों का लाभ ग्राम बडगाँव के साथ साथ इसमें आने वाले ग्रामों को भी मिल सकें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved