Post Views 01
November 24, 2025
अजमेर नगर निगम ने सड़क किनारे अवैध रूप से नॉन वेंडिंग जोन में लगने वाले फूड कार्ट,ठेले और केबिन हटाने की शुरू की कार्रवाई, समझाइश के साथ कई वेंडर्स के जप्त किए सामान
अजमेर नगर निगम द्वारा समय-समय पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई जाती है। लेकिन जैसे ही यह मुहिम शांत होती है अतिकर्मी वापस अपना कब्जा जमा लेते हैं ।
सोमवार को एक बार फिर अतिक्रमण रोधी दस्ते के साथ अधिशासी अभियंता नगर निगम रमेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते के साथ अंबेडकर सर्किल से जयपुर रोड और जयपुर रोड से इंडिया मोटर सर्किल तक सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाले फूड कार्ट, ठेले, केबिन आदि के विरुद्ध कार्रवाई की गई कई जगह समझाइए की गई तो कई जगह अतिक्रमयों का सामान भी जप्त किया गया। बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ठेलों को निगम की गाड़ी में डालकर जप्त किया गया तो वहीं इंडिया मोटर सर्किल से सिलेंडर और चूल्हे जप्त कर लिए गए ।
निगम के एक्सईएन रमेश चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी लोगों को वेंडिंग जोन में खड़े होकर ही व्यापार करने की सलाह दी जा रही है। यहां वहां अपनी मनमर्जी से कोई भी अतिक्रमण न करें अन्यथा उनका सामान जप्त किया जाएगा और छोड़ा भी नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस का जाप्ता तैनात रहा तो वहीं उद्घोषक यंत्र के द्वारा लोगों से समझाइश और अपील भी की जाती रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved