Post Views 01
November 23, 2025
पुष्कर में उत्तराखंड आश्रम का भव्य लोकार्पण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मुख्य अतिथि
पुष्कर। तीर्थराज पुष्कर में रविवार का दिन पर्वतीय समाज के लिए ऐतिहासिक रहा। उत्तराखंड आश्रम (धर्मशाला) में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित द्वितीय तल और लिफ्ट का लोकार्पण समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे, जिन्होंने आश्रम भवन के विस्तार को तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा बताया।
समारोह की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। तीर्थ पुरोहित पंडित सतीश चंद्र और अभिषेक तिवाड़ी ने उनका स्वागत किया। धामी ने कहा कि पुष्कर उनकी आस्था का केंद्र है और यहां आना स्वयं में सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि तीर्थराज की कृपा के बिना यहां आने का अवसर मिलना संभव नहीं।
अजमेर के पर्वतीय समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. तड़ागी ने बताया कि उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 1936 से समाज यहां सक्रिय है। इसी भावना के साथ पुष्कर में उत्तराखंड आश्रम की स्थापना की गई थी। अब द्वितीय तल और लिफ्ट के निर्माण से आम श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने नव निर्मित तल का लोकार्पण करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के सहयोग से यहां लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड मूल के लोग राजस्थान में हर दृष्टि से सुरक्षित और सुखी हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ और अजमेर कलेक्टर लोकबंधु भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहित पंडित सतीश चंद्र अभिषेक तिवाडी ने फूल मालाओं से स्वागत किया । समारोह में आश्रम की स्मारिका का लोकार्पण और भामाशाहों तथा समाजसेवी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। हेमकुंड साहिब यात्रा को कुछ मिनटों में पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने गंगा कॉरिडोर सहित अनेक महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का उल्लेख किया। धर्मांतरण कानून पर उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जनता लगातार नकार रही है। उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड भंग करने के फैसले पर कहा कि अब सभी शिक्षण संस्थानों में सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम ही पढ़ाया जाएगा। देश की सुरक्षा पर बोलते हुए धामी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट की जांच एजेंसियां कर रही हैं और कोई भी दोषी बचेगा नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज ऐसे कार्य हो रहे हैं जो देश की आज़ादी के तुरंत बाद हो जाने चाहिए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved