Post Views 31
November 23, 2025
राजगढ़ धाम पर पल्स पोलियो दिवस मनाया, बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दो बूंद जिंदगी की
राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर 23 नवम्बर को भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सानिध्य तथा बाघसुरी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की सुपरवाईजर सुषमा कुमारी व फार्मासिस्ट शिल्पा बिस्वास की उपस्थिति में राजगढ मसानिया भैरव धाम पर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम पर पल्स पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने व पोलियो बूथ की व्यवस्था संभालने के लिए समाज सेवक सत्यजीत बिश्वास व पूनम वर्मा का सहयोग भी रहा।
बच्चों के लिए पोलियो की दो बून्द अमृत के समान - चम्पालाल महाराज
इस अवसर पर चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को भविष्य में पोलियो न हो इसी उद्देश्य के साथ पल्स पोलियोरोधी खुराक दी जाती है। प्रत्येक मासूम के स्वस्थ भविष्य के लिए पोलियो की दो बून्द अमृत के समान है जो बच्चों को इस गंभीर बीमारी से बचाती है और देश को पोलियोमुक्त भी घोषित किया जा चुका है, इसलिए थोड़ी सी लापरवाही से पोलियो का वायरस वापिस आने का खतरा है इसीलिए हर बार जब भी पल्स पोलियो का बूथ लगे अपने बच्चों को जरूर ले जाएं।
रविवारीय मेले में धाम पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे नशा मुक्ति अभियान में चम्पालाल महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से शराब बीड़ी सिगरेट गुटखा डोडा पोस्त अफीम चरस गांजा चोरी अपराध को अपने जीवन में दोबारा नहीं करने का संकल्प लिया।
पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर धाम पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने व बूथ के व्यव्स्था सम्भालने हेतु सुपरवाईजर सुषमा कुमारी, फार्मासिस्ट शिल्पा बिस्वास, समाज सेविका पूनम वर्मा, सत्यजीत बिश्वास के साथ भैरव भक्त मण्डल के ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, पदमचन्द जैन, सुनील रांका, दिलीप राठी, महावीर रांका, सत्यनारायण सेन, ममता सोनी आदि का विशेष सहयोग व योगदान रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved