Post Views 01
November 22, 2025
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में शनिवार को बिसिट रेलवे इस्टीट्यूट में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अजमेर मण्डल की यूनियन की 19 शाखाओं से 354 युवाओं ने भाग लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने सदैव युवाओं और महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया है। युवा रेल सेवा के साथ यूनियन की गतिविधियों में भागीदारी देते हैं। यूनियन का प्रयास है कि युवा रेल कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान हो। इसके लिए प्रतिवर्ष एल.डी.सी.ई, जी.डी.सी.ई. एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से हजारों युवाओं को पदोन्नति का अवसर मिला है।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि के जोनल अध्यक्ष मनोज परिहार ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने शाखा, मण्डल, जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा कमेटियों का निर्माण करके युवाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है।
सम्मेलन को मण्डल सचिव मोहन चेलानी, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, सहायक महामंत्री जगदीश सिंह, जोनल कोषाध्यक्ष विपुल सक्सैना, अरूण गुप्ता, गौरव मेहरा, लोकेश मेहरा, सुरेन्द्र कुमार, नेहा गुर्जर ने सम्बोधित किया।
इससे पूर्व माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना पर वर्षा उत्तमचन्दानी ने प्रस्तुती दी उसके बाद यूनियन गीत के साथ युवा सम्मेलन का कार्यक्रम शुरू हुआ।
युवाओं के उद्बोधन सत्र में ’’यूनियन के साथ युवाओं का भविष्य’’ विषय पर परिचर्चा की गई इसमें राकेश आचार्य, लालाराम जाट, गजानन्द शर्मा रजनीश कुमार, राकेश परमार अजय गुर्जर, गौरव सैन, लोकेश गरवाल, आशिश कुमार, भावना वर्मा, रानी झां, दीप्ति शर्मा सहित 22 युवाओं ने अपने विचार रखे।
नई कार्यकारिणी सम्मेलन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के युवा प्रकोष्ठ की नई मण्डल कार्यकारिणी गठित की गई, इसमें लाकेश मेहरा अध्यक्ष, सुरेन्द्र कुमार सचिव, विशाल मीना, अभिषेक शेखर, नवरंगलाल, पंकज वर्मा, विक्रम सिंह गुर्जर, राकेश परमार, वीरेन्द्र बुन्देल कपिल, राकेश, विष्णु अर्चना, शिवराज, सावरलाल जाट, रामराज भांमी, राजवीर सिंह, लक्ष्मण नाथ, प्रदीप कुमार मीना, मोहित सिंहला, राजेश सैनी, शंकर सिंह, पंकज गुर्जर, लोकेश गढवाल, तरूणा पाठक, कुशलेश, उपाध्यक्ष चुना गया।
विजय चौधरी, यज्ञदत्त मिश्रा, यशवीर चौहान, विजय, विशाल सिंह, धमेन्द्र, धनराज गुर्ज्रर, राहुल यादव, मनोज नागराज, हीरालाल खीर, किरोडलाल मीना, विजय डूडी, अक्षय सोनी, सलीम काठात, देवीदीन गुप्ता, जितेन्द्र मीना, विजय गोल्डी, रतन सिंह, कालू सिंह, रिंकू सैनी, दुर्गेश खराडा, जुगल किशोर, रजनीश कुमार, अंकिता कपूर, वर्षा उत्तम चन्दानी को सहायक सचिव चुना गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved