Post Views 01
November 22, 2025
राजस्थान के समस्त सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी और अध्यापक सप्ताह में एक दिन बिना यूनिफार्म यानी सादे वस्त्रों में जा सकेंगे स्कूल, सरकार ने किए आदेश जारी
प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन समस्त विद्यार्थी एवं अध्यापक बिना यूनिफॉर्म यानि स्थानीय ड्रेस पहनकर स्कूल आ सकेंगे, इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री मदन दिलावर एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने अजमेर पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने मयूर स्कूल के स्टूडेंट के साथ हुई घटना पर कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी अगर किसी बच्चे के साथ कोई घटना या गलत व्यवहार हुआ उसकी जानकारी निजी स्कूल प्रबंधन को लेनी चाहिए।
SIR के मुद्दे पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा SIR मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। यह होना भी चाहिए ताकि कोई गलत मतदाता न रहे। एक मतदाता के कई नाम न हो। मृत लोगों के नाम कट जाए और यह होना जरूरी है। कांग्रेस क्यों हल्ला कर रही है? मुझे लगता है कि इन्होंने शायद कुछ बांग्लादेशी, पाकिस्तानियों और चोर उचक्कों के नाम लिखवा रखे हैं इन्हें डर लग रहा है कि वह नाम कट सकते हैं और इसीलिए उन्हें घबराहट है क्योंकि कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका, उनकी दाढ़ी में ऐसा तिनका है, जो चोर की दाढ़ी में होता है। SIR में तनाव मुक्त काम करें कर्मचारी दिलावर ने कहा हमेशा मतदाता सूची का विश्लेषण करने के लिए बीएलओ को लगाया जाता है। अंतर बस इतना है कि यह गहन पुनरीक्षण हो रहा है। इसमें लगे हुए अधिकारी और कर्मचारियों को किसी तरह का तनाव नहीं लेना चाहिए। मन से काम करना चाहिए। इसमें ऐसा कोई पहाड़ टूट जाएगा ऐसा कुछ नहीं है। अधिकारियों से निवेदन है कि SIR में लगे हुए कर्मचारियों से मित्रवत काम लिया जाए। भय पैदा करने की जरूरत नहीं है।
दिलावर ने कहा कि वह दिन लद गए जब कांग्रेस के लोग धर्मांतरण करवाने वालों के साथ होते थे। हिंदू समाज कैसे कमजोर हो और आपस में एक-दूसरे से समाज कैसे लड़े, बहन-बेटियों को बहला फुसलाकर लव जिहाद के नाम पर कैसे ले जाया जाए। यह कांग्रेस हमेशा करती रहती थी। उनका पक्ष आज भी करती है। पहले भी करती थी। अब उनको दिक्कत हो गई है।
मंत्री दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस बिल को लाकर मजबूत कानून बनाया है। इस पर राज्यपाल की ओर से भी मुहर लगा दी गई है।
कांग्रेस अंदर ही अंदर इस बिल का विरोध कर रही है। जो ठीक नहीं है। विरोध करना था तो राजस्थान की विधानसभा का प्लेटफार्म खुला था। गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा में जाते और अपनी बात को कहते और उनकी बात को नहीं सुना जाता या जीतते तो उसे रद्द किया जाता। लेकिन बाहर आकर चिल्ला रहे हैं। राजस्थान की जनता सब जानती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved