Post Views 51
November 24, 2025
विधानसभा में पारित धर्मांतरण विरोधी बिल की जानकारी साझा करने के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने की पत्रकार वार्ता, कांग्रेस और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए आरोप
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सोमवार दोपहर अजमेर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर विधानसभा में पारित धर्मांतरण विरोधी बिल की जानकारी साझा की ।
रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सरकार की शह पर ही धर्मांतरण होता था, जो किसी से छिपा नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा जैसे लोग धर्मांतरण में लिप्त अपराधियों को आश्रय देते थे। वहीं अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाए हैं, जिससे डोटासरा और कांग्रेस की मंशा पर पानी फिरेगा। रावत ने कहा कि जबरन धर्मांतरण करने वालों की एक-एक ईंट उखाड़ी जाएगी। अगर किसी ने धर्मांतरण की हिमाकत की तो वह जेल में सड़ेगा। कोई भी डोटासरा के बहकावे में नहीं आए। डोटासरा किसी को बचाने नहीं आएंगे।
हाल ही डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में एक मुस्लिम युवक नेछवा थाने के पाटोदा गांव की एक दलित लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया और उसका धर्मांतरण कराया। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मुझे लगता है कि डोटासरा ने धर्मांतरण की खुली छूट दे रखी है।
सुरेश रावत ने कहा कि 'विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून' बल, छल पूर्वक, प्रलोभन देकर या विवाह द्वारा अवैध धर्मांतरण को सख्ती से रोकेगा। अब कोई व्यक्ति या संस्था, किसी व्यक्ति पर कपटपूर्वक, बलपूर्वक, अनुचित प्रभाव आदि का प्रयोग कर धर्मांतरण नहीं करवा सकते हैं।
कांग्रेस नेता डोटासरा को बताना चाहूंगा कि आपकी जबरन धर्मांतरण के प्रति प्यार-मोहब्बत की जो मंशा है, वो अब नहीं चलने वाली है। अगर कोई व्यक्ति अथवा संस्था ऐसा कृत्य करते हैं, तो उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा। जबरन धर्मांतरण करने वालों और कांग्रेस को चेताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लाया गया धर्मांतरण निषेध कानून इस कुकृत्य को अंजाम देने वालों को बख्शेगा नहीं। सुरेश रावत ने कहा कि धर्मांतरण का गोरखधंधा चलाने वाले अब सावधान हो जाएं। राजस्थान में यह खेल नहीं चल सकता, या तो कानून मानो या सजा भुगतो। ऐसे दलालों को अब कोई बचाने वाला नहीं है। भाजपा सरकार सख्ती से निपटेगी। जबरन धर्मांतरण करवाने वालों के लिए अब दो ही जगह हैं या तो जेल या राजस्थान से बाहर का रास्ता। प्रदेश की जनता निश्चिंत रहे, जबरन धर्मांतरण करने वाले कितने भी ताकतवर हों।
भाजपा सरकार का यह कानून उन्हें घुटनों पर ले आएगा। जिन्हें लगता है कि वे धर्मांतरण के नाम पर कानून से ऊपर हैं, उनका भ्रम टूटने वाला है। मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार धर्मांतरण पर बिना किसी समझौते के सख्त कार्रवाई करेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved