Post Views 41
November 25, 2025
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान देश की रियासतों के एकीकरण का महत्वपूर्ण कार्य करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती के अवसर यूनिटी मार्च के तहत देश मे एकता का संदेश देने हेतु निकाली जा रही यात्रा के तहत यमुना प्रवाह यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।
सोनी ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देश के चार हिस्सों से केंद्र सरकार चार यात्राएं निकाल रही है। इन यात्राओं के नाम देश की प्रमुख नदियों पर रखे गए हैं। दो यात्राएं गंगा प्रवाह और यमुना प्रवाह यात्रा राजस्थान से होकर निकलेंगी जो 10 जिलों को कवर करेगी,
यमुना प्रवाह यात्रा को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति से फ्लैग ऑफ करेंगे,यह यात्रा जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर और सिरोही जिले से होते हुए गुजरात के करमसद पहुंचेगी
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र-निर्माण और एकीकरण में निभाई ऐतिहासिक भूमिका को व्यापक रूप से देशभर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया जायेगा
यह अभियान सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कार्यशैली और राष्ट्र एकीकरण में उनके असली योगदान को युवाओं व नागरिकों तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा
रमेश सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने न केवल सरदार पटेल के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता रोका, बल्कि 1991 में उन्हें भारत रत्न देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव तक को दंडित किया,जबकि नेहरू और इंदिरा गांधी ने स्वयं को यह सर्वोच्च सम्मान दिया
सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाकर सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और अब सरदार @150 यूनिटी मार्च उनके विचारों को देशव्यापी रूप से स्थापित करेगा
सरदार पटेल ने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर ‘एक भारत’ की मजबूत नींव रखी। यह यूनिटी मार्च उसी एकता, समरसता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है
कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक, लाखों लोग राष्ट्रीय एकता के लिए एक साथ पद यात्रा कर रहे हैं जो सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत के उत्सव के साथ ही राष्ट्र निर्माण में युवा ऊर्जा को विकसित भारत के लक्ष्य की अग्रसर करने का राष्ट्रीय आंदोलन भी है
जिलाध्यक्ष सोनी ने बताया कि 27 नवंबर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे अजमेर मे प्रवेश करेगी जिसका शहर जिला अजमेर द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन व विद्यार्थी सम्पर्क का कार्यक्रम अम्बेडकर सभागार, जे.एल.एन मेडिकल कॉलेज अजमेर मे किया जायेगा जिसमें अजमेर के सभी जनप्रतिनिधि व विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved