Post Views 01
November 20, 2025
तलाशी में नहीं मिली मेडिकल डिग्री व लाइसेंस
उदयपुर। जिले में बड़ा खुलासा हुआ है। सायरा क्षेत्र के परदाड़ा में मादड़ी छापर स्थित चांदसी क्लिनिक में एक ऐसा व्यक्ति मरीजों का इलाज कर रहा था, जिसने सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। शुक्रवार को गोगुंदा के ठब्डव् डॉ. दिनेश मीणा ने क्लिनिक पर छापा मारा, जहां झोलाछाप डॉक्टर संतु कुमार का राज खुल गया। तलाशी के दौरान उसके पास कोई भी मेडिकल डिग्री या लाइसेंस नहीं मिला। पूछताछ में संतु कुमार ने स्वीकार किया कि वह सिर्फ 10वीं पास है। यह सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। मौके पर ही क्लिनिक को सीज कर दिया गया और उसके खिलाफ सायरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। छापे के दौरान टीम को देखते ही क्लिनिक के मरीज भाग खड़े हुए। वहीं, कार्रवाई की भनक मिलते ही आस-पास चल रहे अन्य झोलाछाप भी अपने-अपने क्लिनिक बंद कर फरार हो गए। सायरा बस स्टैंड पर संचालित कृष्ण होमियो क्लिनिक सहित तीन क्लिनिकों को चेतावनी दी गई। इसके बाद जांच टीम रावछ गांव पहुंची, जहां उनके पहुंचने से पहले ही दो अवैध क्लिनिक संचालक भाग गए। दोनों क्लिनिकों को भी सीज कर दिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved