Post Views 91
November 6, 2025
उदयपुर। शहर के बडगांव में अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ CMHO डॉ. अशोक आदित्य ने सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई विकास मेडिकल एंड लेबोरेटरी, हार्दिक मेडिकल स्टोर और आर. के. मेडिकल स्टोर पर की गई। दरअसल, डॉ. आदित्य सैटेलाइट हॉस्पिटल बड़गांव का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ लोगों को पास ही स्थित मेडिकल स्टोर पर इलाज करवाते देखा। जांच करने पर पता चला कि तीनों मेडिकल स्टोर अवैध रूप से क्लिनिक के रूप में संचालित हो रहे थे। इन दुकानों पर बिना डॉक्टर के मरीजों को ग्लूकोज की बोतलें और इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि मेडिकल स्टोर संचालकों के पास कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था। CMHO डॉ आदित्य ने बताया कि तीनों मेडिकल स्टोर पर पूछताछ में भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं थे और बिना डॉक्टर के दवाइंयां दी जा रही थी। ग्लूकोज बोतल और इंजेक्शन लगाए जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर कुलदीप यदुवंशी, नेहा बंसल और सूर्यवीर भी मौके पर पहुंचे। तीनों मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई में बड़गांव बीसीएमओ डॉ. अरुण सिंह और डॉ. आशीष शर्मा भी मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved