Post Views 31
October 29, 2025
उदयपुर। झाड़ोल में 4 साल के मासूम को स्कूल बस ने कुचल दिया। मासूम उसी बस से मंगलवार दोपहर स्कूल से घर आया, जैसे ही वह बस से उतरा तभी ड्राइवर ने तेजी से बस भगा दी। मासूम टकराकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना नामली गांव की है। मासूम झाड़ोल के राजस्थान पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि उप जिला चिकित्सालय में व्यवस्था नहीं होने से बच्चे को पूरा इलाज नहीं मिला। इससे उसकी मौत हो गई। झाड़ोल से करीब पांच किलोमीटर दूर नामली गांव निवासी विक्रम सिंह किसान हैं, वे ब्राह्मणों का खेरवाड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच रह चुके हैं। विक्रम ने बताया कि बेटे चित्रराज को सुबह उसकी मां ने तैयार करके स्कूल भेजा था। दोपहर में 3 बजे स्कूल बस से घर आया, जैसे ही चित्रराज बस से उतरा ड्राइवर ने तेजी से बस भगा दी। जिससे चित्रराज को टक्कर लग गई और वह बस के नीचे आकर कुचल गया। इकलौते बेटे का शव देखते ही मां भावना चीख पड़ी। 31 दिसंबर को बच्चे का जन्मदिन था। जिसको लेकर मां-बाप अभी से तैयारी कर रहे थे। विक्रम सिंह ने झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे स्कूल बस से बेटा चित्रराज घर आया। बेटा बस से उतरा तो ड्राइवर ने तेज गति से बस को भगाया। इससे बेटा बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान शोर मचने पर वहां एकत्र हुए ग्रामीण चित्रराज को झाड़ोल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर बाबूलाल को हिरासत में लिया है। बस को जब्त कर लिया है। मृतक बच्चे के परिजन भूपेंद्र सिंह ने बताया- स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। बस में ड्राइवर के अलावा कोई स्टाफ नहीं था। इससे बच्चा जब उतरा, तब लापरवाही हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved