Post Views 31
October 22, 2025
उदयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और पाटिया पुलिस ने दीवाली के मौके पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 77 कार्टन राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब और 7 कारें जब्त कीं, साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि ऋषभदेव डीएसपी राजीव राहर के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन किया गया। शराब को गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जब्त शराब और वाहनों की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों में पाटिया निवासी चंदुलाल, राजू, बंशी उर्फ बंशीलाल और बलीचा निवासी सोमा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार अवैध शराब की धरपकड़ के लिए पाटिया से गुजरात जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान टीम ने एक के बाद आती कारों को रुकवाया। उनकी तलाशी ली गई तो उनमें शराब पड़ी मिली। पूछताछ में आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में शराब जब्त की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved