Post Views 11
October 22, 2025
उदयपुर। दीपावली के पावन अवसर पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने सिटी पैलेस से शाही लवाजमे के साथ मंदिर पहुंचकर मेवाड़ की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 460 वर्ष से अधिक पुराने इस मंदिर में महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें मां लक्ष्मी को सोने के वर्क वाली साड़ी पहनाई गई। लक्ष्यराज सिंह ने अपने पुत्र हरितराज सिंह के साथ परंपरानुसार पूजा की, जिसमें मेवाड़ राजपरिवार के कई ठिकानों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। शाही लवाजमे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए, और जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। मेवाड़ राजपरिवार कई पीढ़ियों से महालक्ष्मी मंदिर में पूजा की परंपरा निभाता आ रहा है। यह मंदिर महाराणा जगत सिंह के शासनकाल में जगदीश मंदिर के निर्माण के दौरान बनाया गया था। मंदिर की सामग्री से गणपति मंदिर भी निर्मित हुआ। मां लक्ष्मी की सफेद पत्थर की प्रतिमा, जो भीनमाल से लाई गई थी, भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved