Post Views 51
October 17, 2025
चंडीगढ़।पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। भुल्लर पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई की टीम ने गुरुवार दोपहर को उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी डीआईजी को आज चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनका रिमांड मांगने की तैयारी में है।8 लाख की रिश्वत न देने पर दी थी धमकी: सूत्रों के मुताबिक डीआईजी भुल्लर ने बिचौलिए के जरिए कारोबारी से कहा कि यदि उसने रिश्वत नहीं दी, तो उसके खिलाफ दो साल पुराने सरहिंद केस में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और एक नया फर्जी केस दर्ज कर उसे फंसाया जाएगा। कारोबारी ने डरने के बजाय सीबीआई से संपर्क किया और लिखित शिकायत दी। जांच के बाद सीबीआई ने ट्रैप लगाकर भुल्लर और उसके बिचौलिए को गिरफ्तार किया।निवास से 7 करोड़ कैश और लग्जरी सामान बरामद: सीबीआई की करीब 52 अधिकारियों की टीम ने डीआईजी के मोहाली स्थित ऑफिस और चंडीगढ़ सेक्टर-40 स्थित कोठी पर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के दौरान तीन बैग और दो अटैची में करीब 7 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। नकदी गिनने के लिए टीम को नोट गिनने वाली तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं। इसके अलावा सीबीआई को भारी मात्रा में गहने,लग्जरी घड़ियां,विदेशी शराब की बोतलें, और रिवॉल्वर भी मिली। टीम को 15 संपत्तियों और लग्जरी कारों (BMW, मर्सिडीज) के दस्तावेज मिले। साथ ही बैंक लॉकर की चाबियां भी जब्त की गईं।बिचौलिए को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा : सीबीआई ने बताया कि बिचौलिए को चंडीगढ़ सेक्टर-21 में 8 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बादसीबीआई अधिकारियों ने उसे डीआईजी को फोन करवाया, जिसमें डीआईजी ने खुद रिश्वत की बात स्वीकार की और दोनों को अपने ऑफिस बुलाया। जैसे ही बिचौलिया और कारोबारी डीआईजी के ऑफिस पहुंचे, सीबीआई ने वहीं डीआईजी हरचरण भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया।डीआईजी का राजनीतिक और पुलिस परिवार: गिरफ्तार अधिकारी हरचरण भुल्लर 2009 बैच के IPS अफसर हैं। उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीआईजी रह चुके हैं, जबकि उनके भाई कुलदीप भुल्लर कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। यही कारण है कि भुल्लर को हर सरकार में ऊंचे पद और प्रभावशाली जिम्मेदारियां मिलती रही हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved