Post Views 31
October 17, 2025
जयपुर/बारां। भाजपा ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन को टिकट दिया है।
मोरपाल सुमन लंबे समय से पार्टी संगठन से जुड़े रहे हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी लो प्रोफाइल लेकिन जनसंपर्क वाली छवि है। वे क्षेत्र में सामाजिक रूप से सक्रिय हैं और जातिगत समीकरणों के लिहाज से भी भाजपा के लिए उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
लंबे मंथन के बाद तय हुआ नाम
सूत्रों के अनुसार, टिकट को लेकर पार्टी में काफी मंथन और विचार-विमर्श चला। कई नामों पर चर्चा के बाद अंततः सर्वसम्मति से मोरपाल सुमन के नाम पर मुहर लगी। राज्यस्तरीय नेताओं और केंद्रीय संगठन दोनों ने स्थानीय जनाधार और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व को देखते हुए उनके नाम को मंजूरी दी।
स्थानीय और जातीय संतुलन पर फोकस
अंता क्षेत्र में सुमन समुदाय की आबादी अच्छी खासी मानी जाती है। ऐसे में पार्टी ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। साथ ही, मोरपाल का स्थानीय होना उन्हें ग्रामीण और शहरी मतदाताओं के बीच स्वीकार्यता दिलाने में सहायक होगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मोरपाल सुमन के नाम पर पार्टी के सभी नेता एकमत रहे। इससे यह संकेत मिला है कि भाजपा अंता उपचुनाव को लेकर पूरी तरह एकजुट होकर मैदान में उतरने की रणनीति बना चुकी है।पार्टी अब जल्द ही प्रचार अभियान की रणनीति तय करेगी और मोरपाल सुमन के नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved