Post Views 31
October 16, 2025
जयपुर। जैसलमेर से जोधपुर आ रही एसी स्लीपर बस में आग लगने से हुई भीषण दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक घटना है, जिसमें कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई। राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा की कि इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, जिन परिवारों में तीन या उससे अधिक सदस्यों की मृत्यु हुई है, उन्हें 25-25 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 2-2 लाख रुपये तथा अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
राज्य सरकार ने इस सहायता को स्वीकृत करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता भी प्रदान की है ताकि प्रभावित परिवारों तक राहत राशि शीघ्र पहुंच सके।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार न केवल राहत राशि प्रदान कर रही है, बल्कि घायलों के बेहतर चिकित्सा उपचार और उनके परिवारों के पुनर्वास के लिए भी संपूर्ण प्रयास कर रही है। उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र परिवारों को सहायता राशि बिना विलंब के उपलब्ध कराई जाए।
यह घटना पिछले दिनों जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुई थी, जब एक एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई थी। इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved