For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 110724292
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर कोर्ट का आदेश: महिला बटालियन की पूर्व डिप्टी कमांडेंट यशविनी राजोरिया समेत चार पुलिस अधिकारी होंगे गिरफ्तार, बजट गबन का आरोप |  Ajmer Breaking News: कोटपूतली हाल जॉन्सगंज में रहने वाले रेल कर्मचारी को फाइनेंस स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट का लालच देकर 26 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशाली नगर स्थित रूपकला सैलून में चोरी, ताले तोड़ नगदी व महंगे प्रोडक्ट ले उड़े चोर |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना अंतर्गत ग्राम रसूलपुरा में बीती रात चोरों ने बोला धावा ,चार से पांच मकान को बनाया निशाना, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी में मंदिर जा रही महिला के गले से चेन तोड़ने वाले आरोपियों के गले तक पहुंचे पुलिस के हाथ, |  Ajmer Breaking News: आरजीएचएस योजना का अस्पताल ओर दवा काउंटर को भुगतान नहीं होने से व्यवस्था चरमराई जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, |  Ajmer Breaking News: अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुआ हादसा, ट्रेन में चढ़ते वक्त पैसेंजर का पैर फिसला, |  Ajmer Breaking News: महर्षि दयानंद सरस्वती के 142वें बलिदान दिवस और आर्य समाज के 150 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष में वार्षिक मेले का आयोजन, |  Ajmer Breaking News: जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। |  Ajmer Breaking News: अजमेर में कांग्रेस की अंदरूनी जंग सड़क पर, धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ पोस्टर, बैठक में हंगामा | 

राष्ट्रीय न्यूज़: अपनी फिल्मों से करोड़ों कमाकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले एस एस राजामौली शुक्रवार को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे.

Post Views 81

October 9, 2025

उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर सिम्हाद्री, छत्रपति, मगधीरा, मर्यादा रमन्ना, विक्रमर्कुडु, और यामाडोंगा जैसी हिट तमिल फिल्में दी

अपनी फिल्मों से करोड़ों कमाकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले एस एस राजामौली शुक्रवार को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे. निर्देशक का जन्म कर्नाटक के रायचूर में हुआ था और पिता पहले से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे. लेखक और निर्देशक के पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद आज भी फिल्मों में लेखन और निर्देशन का काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है. अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर ही आज एस एस राजामौली की गिनती हिट फिल्म देने वाले निर्देशकों में होती है.

असिस्टेंट डायरेक्टर से शुरुआत

एस एस राजामौली का असली नाम कोदुरी श्रीशैला राजामौली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की और टीवी शोज को डायरेक्ट करने का फैसला लिया. उन्होंने के. राघवेंद्र राव के साथ निर्देशन सीखा और उन्हें अपना गुरु भी माना. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरीज ‘शांति निवासम’ के कुछ एपिसोड का निर्देशन किया और फिर फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ को डायरेक्ट किया. इस फिल्म में लीड रोल में जूनियर एनटीआर थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. ये फिल्म राजामौली और जूनियर एनटीआर दोनों के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.

पहली ही फिल्म हिट देने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एस एस राजामौली ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर ‘सिम्हाद्री’, ‘छत्रपति’, ‘मगधीरा’, ‘मर्यादा रमन्ना’, ‘विक्रमर्कुडु’, और ‘यामाडोंगा’ जैसी हिट तमिल फिल्में दी, लेकिन उनकी ‘ईगा’ फिल्म तमिल भाषा में तो हिट रही ही, लेकिन इसका हिंदी वर्जन ‘मक्खी’ भी सुपरहिट साबित हुआ. निर्देशक का हिट देने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. इसके बाद उन्होंने फंतासी फिल्म ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’, और ‘आरआरआर’ का निर्देशन किया.

‘बाहुबली’ पहली ऐसी फिल्म थी जिसने दुनिया भर में अकेले ही 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया. राजामौली ने ही सिनेमा में 1000 करोड़ के क्लब की शुरुआत की. उनकी ‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

पर्सनल लाइफ भी फिल्मी कहानी

एस एस राजामौली की पर्सनल लाइफ भी फिल्मी कहानी जैसी है. उन्होंने रमा नाम की लड़की से शादी की, जो पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां. रमा की शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही थी; ऐसे में उस रिश्ते से निकलने में निर्देशन ने उनकी मदद की, लेकिन कब दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों को ही नहीं पता चला. आज कपल दो बच्चों के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहा है.






© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved