Post Views 51
September 16, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। जिले की सलूम्बर तहसील के अंतर्गत सराड़ा पंचायत समिति के पुनावली गांव से एक संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मरीज को खाट में बैठाकर तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। गांव के निवासी प्रभुलाल मीणा ने जानकारी दी कि हाल ही में लक्ष्मणलाल मीणा का उदयपुर में ऑपरेशन हुआ था। घर लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सड़क न होने के कारण परिजन उन्हें खाट में डालकर कच्चे रास्ते से तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए। वहां से एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को झोली या खाट में लादकर ही अस्पताल पहुंचाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved