Post Views 31
September 16, 2025
उदयपुर। शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के एक बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने लगातार दूसरे दिन उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को बंद करवा दिया और इसके बाद प्रशासनिक भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने अपने खून से राज्यपाल को पत्र लिखकर कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की। छात्रों का आरोप है कि कुलपति ने मेवाड़ और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का अपमान किया है। उन्होंने औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक बताया और महाराणा प्रताप की तुलना अकबर से कर डाली। छात्र संगठनों का कहना है कि जब तक कुलपति को पद से हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और कॉलेजों की कक्षाएं भी बाधित रहेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मामले को शांत कराने के प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved