Post Views 11
September 15, 2025
उदयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज अपने उदयपुर दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्री सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और जहां सुधार की आवश्यकता है, वहां संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विकास कार्य समयबद्धता से पूरे किए जाएं ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। दीया कुमारी ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved