Post Views 01
September 14, 2025
सिविल लाइन थाना अंतर्गत घूघरा गांव में बीती रात चोरों ने परिवार को बाहर से बंद कर चोरी की घटना को दिया अंजाम,
पांच लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत घूघरा गांव में बीती रात एक मकान में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। 8- 10 की संख्या में आए चोर बाहर ईंट की चारदीवारी तोड़कर घर में घुसे और घर में सो रहे लोगों के कमरों को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोगों ने जाग होने पर पड़ोस में फोन कर दरवाजे खुलवाए और सरपंच को घटना की सूचना दी, चोरी हुए माल की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है।
घूघरा घाटी स्थित हनुमान नगर कॉलोनी निवासी नरेश ने बताया कि रात करीब 3 से 4 बजे के बीच चोरी हुई है सुबह पांच बजे उठा तो गेट नहीं खुला। इस पर मां हीरादेवी को आवाज लगाई। परिवार के अन्य सदस्यों ने बाहर से गेट की कुंदी खोली। जब बाहर आकर देखा तो कमरे के ताले टूटे हुए मिले। बाहर जाकर देखा तो चारदीवारी भी टूटी हुई थी।
कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे जेवरात व नकदी चोरी हो गई थी। मां के सोने के जेवरात व पचास हजार नकद, पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात व करीब बीस हजार नकद कुल 5 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved