Post Views 01
September 14, 2025
सुभाष नगर समपार फाटक के नजदीक डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटा,
पेट्रोल से भरी गुड्स ट्रेन पर गिरने से बचा,बड़ा हादसा टला
शनिवार सुबह 9:00 बजे करीब सुभाष नगर समपार फाटक के नजदीक बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर पलट गया। गनीमत रही की ट्रैक पर खड़ी पेट्रोल से भरी गुड्स ट्रेन से ट्रॉली नहीं टकराई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर रेलवे पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलाकर ट्रैक्टर को हटाया गया और ट्रैक को क्लियर किया गया।
रेल अधिकारियों ने बताया कि बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन होने से बच गया यही गनीमत है। रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से क्लियर कर दिया गया है। मालगाड़ियों का आवागमन चालू हो चुका है किसी तरह की कोई हानी या जनहानि नहीं हुई है। दरअसल सुभाष नगर में मंदिर निर्माण कार्य के दौरान बजरी लेकर जा रहा ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक के नजदीक सड़क में धंसने से पलटी खा गया और बजरी से भरी ट्राली ट्रैक की ओर गिरी जहां एक गुड्स ट्रेन खड़ी थी जो पेट्रोल लेकर जा रही थी जिससे कुछ दूरी पर ही ट्रॉली गिरकर बजरी वही फैल गई। फिलहाल ट्रैक पर से बजरी हटवा कर ट्रैक को चालू कर दिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved