Post Views 01
September 12, 2025
एयरफोर्स में कार्यरत अजमेर की 26 वर्षीय पुलकित टांक की गोली लगने से हुई मृत्यु, एयरफोर्स ने ससम्मान तिरंगे ध्वज के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकरदिवंगत पुलकित को दी अंतिम विदाई
अजमेर के कोटड़ा में रहने वाले एयर फोर्स में कार्यरत जवान की गोली लगने से मृत्यु हो गई। पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन पर पोस्टेड 26 वर्षीय पुलकित टांक एयरमैन के पद पर थे।दिवंगत पुलकित की पार्थिव देह को आज अजमेर लाया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ पुष्कर रोड स्थित मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलकित के पिता ने बताया कि पुलकित को 9 सितंबर की शाम गोली लगी थी। गोली कैसे लगी इसकी विभागीय जांच चल रही है। परिवार को 10 सितंबर को घटना की जानकारी मिली। पुलकित ऑपरेशन सिंदूर का भी हिस्सा रहे। वे 3 सितंबर को छुट्टी पर आए थे। उन्होंने बहनों के साथ 5 सितंबर को जयपुर में अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। इसके बाद वह ड्यूटी पर लौटे गए थे।अभी उनकी पोस्टिंग फिरोजपुर में थी। पुलकित का यूं चले जाना पूरे परिवार सहित अजमेर के लोगों के लिए भी काफी दुखद है क्योंकि उसने कम उम्र में ही एयरफोर्स को चुना और देश के लिए काम आया। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। भारतीय एयरफोर्स का हिस्सा रहना उनके परिवार के साथ अजमेर के लिए भी सम्मान की बात है। अंतिम संस्कार के समय एयरफोर्स के आला अफसर के साथ जवान भी मौजूद रहे जिन्होंने भारतीय ध्वज तिरंगे के साथ ससम्मान दिवंगत पुलकित को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved