Post Views 01
September 12, 2025
संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सभी शाखाओं में निकलेगा दिव्य पथ संचलन
मधुकर शाखा का पद संचलन शुक्रवार को राजकीय संग्रहालय से हुआ प्रारंभ हाथी भाटा पर हुआ संपन्न
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अजमेर शहर की प्रत्येक शाखा द्वारा पद संचलन निकल जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार 12 सितंबर को मधुकर शाखा का पद संचलन नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय से प्रारंभ हुआ घोष के साथ एक कदम एक ताल गणवेश और दंड के साथ पूरे अनुशासन के साथ निकले स्वयंसेवकों को देखने और उनका उत्साहवर्धन करने एवं उनका स्वागत करने के लिए भी सड़क पर लोग एकत्रित रहे। इसी कड़ी में 14 सितंबर को अलग-अलग शाखाओं के द्वारा भी सुबह और शाम दोनों टाइम पथ संचलन निकाले जाने हैं।
स्वयं सेवकों से कहा गया है कि याद रखें, जैसे प्रयाग का कुंभ हमारे जीवन में एक ही अंतिम अवसर था, उसी प्रकार संघ शताब्दी वर्ष पथ संचलन भी एक अनुपम और एकमात्र अवसर है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved