Post Views 31
September 12, 2025
राजगढ़ धाम पर धूमधाम से भरेगा छठ मेला, प्रशासनिक बैठक मे तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक शारदीय नवरात्रा मेला महोत्सव राजगढ़ धाम पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 28 सितम्बर रविवार को बाबा के विशाल छठ मेले का आयोजन होगा जिसमे हजारो श्रद्धालु भाग लेंगंे। धाम पर आयोजित होने वाले नवरात्रा मेला महोत्सव को लेकर चम्पालाल महाराज मुख्य उपासक भैरव धाम राजगढ़ के सानिध्य व देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद की अध्यक्षता में प्रशासनिक समीक्षा बैठक हुई जिसमें संबंधित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन के द्वारा नवरात्रा मेला महोत्सव से संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को दिया गया। उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद ने बैठक में संबंधित विभागो को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को छठ मेले से पूर्व करने हेतू निर्देश दिये गये। बैठक में विशेष रूप से पीडबल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई। पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनो का एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। छठ मेले में भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए पुलिस जाप्ते के माकूल इन्तजाम किया जायेगा व अन्य संबंधित बैठक में मौजुद सभी विभागों के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, छठ मेले से पूर्व ही सभी विभागो को अपने कार्यो को पूर्ण करना होगा तथा कोताही बरतने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे मौजूद सभी अधिकारियो ने उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था करने व महोत्सव के सफल आयोजन का पूर्ण विश्वास दिलाया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, जनरेल सिंह वृत्ताधिकारी नसीराबाद,भंवर सिंह थाना अधिकारी नसीराबाद सदर, राकेश नायब तहसीलदार नसीराबाद, महेश चौधरी बी.डी.ओ श्रीनगर, विजयराज सहायक उप निरिक्षक सीआईड़ी जॉन युनिट नसीराबाद, चेतन प्रकाश सहायक अभियन्ता सराधना, प्रीती बघैल कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, रतन लाल सेन आयुर्वेद विभाग राजगढ़, दीनदयाल सैनी सहायक अभियन्ता पी.डब्ल्युड़ी, लालाराम कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईड़ी, हरि राठी सहायक उप निरीक्षक, राजेन्द्र चौधरी वीडीओ राजगढ, दिलीप राठी, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, मान सिंह सरपंच नान्दला,कमल शर्मा, कैलाश सेन, राजेन्द्र राजपुरोहित, सलीम, कुल्दीप, विजय सिंह भवानीखेड़ा, बलराम गुर्जर, सुरेश कांकाणी, बैचे लाल, नारायण मोर्य, नौरत उच्चेनिया, अमित, नीरज, राजकुमार, आदि मौजूद रहे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved