Post Views 01
September 12, 2025
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, कर्नल बैंसला का संघर्ष और विचार समाज के लिए सदैव रहेंगे प्रेरणा स्रोत- श्री भड़ाना
अजमेर, 12 सितम्बर। राजस्थान गुर्जर महासभा अजमेर एवं गुर्जर समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर रविवार को रामगंज स्थित ऊबड़ा का देवरा श्री देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल बैंसला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। वक्ताओं ने उनके संघर्षशील जीवन, सामाजिक चेतना और गुर्जर समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया। इस अवसर पर समाज बंधुओं एवं संगठन प्रतिनिधियों ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि कर्नल बैंसला ने हमेशा समाज को शिक्षा, एकता और संगठन की दिशा दी। उनके संघर्ष और आंदोलन के परिणामस्वरूप समाज को नई पहचान और सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है और समाज को उनके विचारों पर चलकर शिक्षा, संगठन और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ना होगा। श्री भड़ाना ने नई पीढ़ी की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष भंवरलाल चोपड़ा, महामंत्री लक्ष्मण गुर्जर, हरि सिंह, गणेश मूनन, हरचंद हाकला, दयाल मुंडन, देवराम पोसवाल, गोपाल सरपंच माकड़वाली, भूरालाल गुर्जर, रवि बागड़ी, रामलाल गुर्जर, अंकित भड़ाना, सुरेन्द्र गुर्जर, महेन्द्र बागड़ी, गोपाल बागड़ी, बलवीर गुर्जर, सुरेन्द्र मास्टर, देवेंद्र भड़ाना, हीरालाल गुर्जर, भोमराज गुर्जर एवं जगदीश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved