Post Views 01
September 14, 2025
विजयदशमी के अवसर पर पटेल मैदान में होगा रावण दहन, नगर निगम ने चार लाख से अधिक राशि का टेंडर किया जारी,
फतेहपुर सीकरी से आए शब्बीर परिवार के लोग रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को रात दिन बनाने में हैं जुटे
अजमेर नगर निगम द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के अवसर पर पटेल मैदान में रावण दहन का आयोजन होगा। जिसे लेकर अजमेर नगर निगम द्वारा फतेहपुर सीकरी के शब्बीर खान परिवार को रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाने का टेंडर दिया गया है। शब्बीर खान ने बताया कि उनका परिवार लगभग 31 वर्षों से अजमेर में रावण कुंभकरण और मेघनाथ की पुतले बनाना आ रहा है। हर साल कुछ नया होता है इस बार भी 65 फुट का रावण तलवार चलाएगा, पलके हिलाएगा नाभी घूमेगी और एक-एक करके सिर धड़ से अलग होंगे साथ ही पोशाक में भी बदलाव होगा।
वहीं 45- 45 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए जा रहे हैं. समय कम है इसलिए 15 से 20 कारीगर रात और दिन पुतले बनाने में जुटे हुए हैं। विजयदशमी से 1 दिन पूर्व हमें यह पुतले तैयार करके देने हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved