Post Views 01
September 14, 2025
नगरा क्षेत्र में वेंडिंग जॉन की आड़ में सड़क पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्यवाही
कबाड़ कारों को सड़क पर रखकर काटने की लंबे समय से चल रही कार्रवाई पर निगम का एक्शन, कई कबाड़ गाड़ियों को किया जप्त, कबाड़ियों को किया पाबंद
अजमेर नगर निगम की अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा अधिशासी अधिकारी श्वेता चौधरी के नेतृत्व में निगम की टीम ने अलवर गेट थाना अंतर्गत नगरा क्षेत्र में घोषित वेंडिंग जोन की आड़ में सड़क पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई।
जिसमें निगम के दस्ते ने कई कबाड़ गाड़ियों को जेसीबी की सहायता से जप्त कर लिया तो वही कबाड़ियों को पाबंद किया कि भविष्य में यदि सड़क पर कोई भी अस्थाई अतिक्रमण किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
श्वेता चौधरी ने बताया कि नगरा क्षेत्र में नाले के ऊपर वेंडिंग जोन घोषित किया हुआ है जबकि सड़क पर ठेले और कबाड़ गाड़ियों को रखकर काटने का काम चल रहा था जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है मार्ग भी अवरुद्ध होता है। ऐसे में कई बार इन्हें समझाइश की और नोटिस भी दिया लेकिन नहीं मानने पर आज जपति की कार्रवाई की गई है। यदि भविष्य में फिर से सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा और वेंडिंग जोन से हटा दिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved