Post Views 01
September 14, 2025
पंजाब में सैलाबी मुसीबतो के खात्मे के लिए अजमेर शरीफ दरगाह में खुसूसी दुआ हुई। आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह ख़ुद्दाम ख्वाजा की जानिब से ये दुआ का अहतमाम किया गया। जिसमे अंजुमन सैय्यद जादगान के ओहदेदारों और अक़ीदत मंदो ने शिरकत की। दरगाह के आहता नूर में दुआ का ये प्रोग्राम मुनअक़िद हुआ। अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर सैय्यद गुलाम किबरिया चिश्ती ने बताया कि मुल्क में जब कही आफ़ात आती है तो उसके खात्मे के लिए अजमेर दरगाह में खुसूसी दुआ में हाथ उठाये जाते है। यही वजह है पंजाब में आये सैलाब से लोगो की ज़िंदगी मुतास्सिर हुई है और उसके खात्मे के लिए अजमेर में दुआ की गई है। इस मौके पर दरगाह अंजुमन की तरफ से पंजाब सरकार को रिलीफ फंड भी मदद के तौर पर भेजा गया है। अंजुमन सदर सैय्यद गुलाम किबरिया चिश्ती ने बताया कि पंजाब की आवाम हमेशा हर नेक कार्य खैर में आगे रही है ऐसे में आज उन पर आई मुसीबत के वक्त में अजमेर दरगाह से मुस्लिम समाज भी उनके साथ खड़ा है। अजमेर शरीफ दरगाह में खुसूसी तौर पर दुआ की गई है कि जो मुसीबतज़दा लोग है उनके हालात जल्द बेहतर हो और पंजाब में ख़ुशहाली तरक्की लौट आये।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved