Post Views 01
September 14, 2025
तिलोरा गांव में दर्दनाक हादसा, नाडी में डूबने से दो बहनों की मौत
पुष्कर उपखंड के तिलोरा गांव स्थित पोखरियों की ढाणी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के शैतान सिंह की दो बेटियां – संगीता (13) और कृष्णा (10) वर्ष – नाडी में नहाते समय डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें दोपहर को नाडी पर नहाने गई थीं। नहाते-नहाते वे अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को खबर दी। सीआई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया।उपखंड अधिकारी के निर्देश पर सिविल डिफेंस टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और गहरे पानी में तलाशी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद टीम के किशन गोपाल जाट ने बच्चियों को बाहर निकाला। टीम ने तत्काल सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अधिक समय बीत जाने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस रेस्क्यू अभियान में टीम के राधेश्याम माली, नरेश दगदी, अमरचंद सांखला और सुरेंद्र शर्मा ने सहयोग किया। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे से पूरा गांव सदमे में है। मासूम बच्चियों की असमय मौत ने सभी को गहरा आघात पहुंचाया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved