Post Views 71
September 15, 2025
उदयपुर। शहर में बिजली के मामूली विवाद को लेकर किराएदार नरपत सिंह की हत्या के विरोध में आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सायरा कस्बे में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूरे कस्बे के बाजार बंद रहे और रणकपुर व भानपुरा को जोड़ने वाली सड़क को भी जाम कर दिया गया। इस प्रदर्शन में सर्व हिन्दू समाज सहित कई संगठनों के लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में मांग की कि मृतक के परिवार को 51 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। गौरतलब है कि दो दिन पहले एक मामूली बिजली के विवाद को लेकर मकान मालिक ने अपने किराएदार नरपत सिंह की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस हमले में नरपत सिंह की पत्नी भी घायल हो गई थी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved