Post Views 11
May 28, 2025
उदयपुर। देशभर में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान में भी 22 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। उदयपुर में भी पिछले एक हफ्ते में 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि की तीनों ही होम आइसोलेशन में हैं। संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय रोजाना 3 से 4 हजार मरीजों की ओपीडी रहती है। डॉक्टर के अनुसार अभी ओपीडी सामान्य स्तर पर ही हैं, ऐसा नहीं कहा जा सकता। अचानक सर्दी, जुकाम और बुखार में मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि देशभर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ऐहतियात बरतने की जरूरत है। एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि एक हफ्ते में 3 केस आए हैं, जिसमें से कोई भी भर्ती नहीं है। कोरोना को देखते हुए हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved